×

उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं 28 जून शाम 5:30 से आगामी 24 घंटे के लिए बंद 

 

उदयपुर हाथिपोल क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में हुए 28 जून के घटनाकाण्ड को देखते हुए सम्भागीय आयुक्त ने समस्त ज़िले में इंटरनेट सेवाएँ 28 जून शाम 5:30 बजे से आगामी 24 घंटे तक बंद रहेगी।

लीज़ लाइन एवं ब्रॉड्बैन्ड और टेलेफोन लाइन से जुड़ी इंटरनेट सेवाओं पर इसका असर नहीं होगा।