उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं 28 जून शाम 5:30 से आगामी 24 घंटे के लिए बंद
Jun 28, 2022, 18:46 IST
उदयपुर हाथिपोल क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में हुए 28 जून के घटनाकाण्ड को देखते हुए सम्भागीय आयुक्त ने समस्त ज़िले में इंटरनेट सेवाएँ 28 जून शाम 5:30 बजे से आगामी 24 घंटे तक बंद रहेगी।
लीज़ लाइन एवं ब्रॉड्बैन्ड और टेलेफोन लाइन से जुड़ी इंटरनेट सेवाओं पर इसका असर नहीं होगा।