पुलिसिंग में अनियमितता पाए जाने पर लाइन हाज़िर
2 कांस्टेबल और 1 हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
Sep 17, 2022, 14:07 IST
उदयपुर 17 सितंबर 2022 । जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिसिंग में अनियमितताये पाए जाने जाने पर 2 कांस्टेबल और 1 हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में पकड़ी गई शराब से जुडा हुआ बताया ज़ा रहा था मामला लेकिन एसपी विकास शर्मा ने ऐसी किसी भी बात से मना करते हुए कहा कि ये निर्णेय शुक्रवार शाम को कांस्टेबलस के पुराने मामले कि वजह से लिया गया हैं।
पूर्व में भी कई बार तीनों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी इसी लिए तीनों जिग्नेश और संदीप खेरवाड़ा थाने से और पानरवा थाने के रूप लाल को शुक्रवार को लाइन हाजिर किया गया हैं।