उदयपुर एवं राजसमंद में बनेंगे केटल फीड प्लांट
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
Mar 25, 2023, 17:55 IST
उदयपुर 25 मार्च 2023 । उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा में केटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से अधिक मात्रा में पशु आहार का उत्पादन हो सकेगा और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। स्थापना के लिए राशि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के माध्यम से व्यय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में केटल फीड प्लांट की स्थापना के संबंध में घोषणा की गई थी।