×

शिल्पग्राम उत्सव 2023: जान ले क्‍या रहेगी यातायात व्यवस्था

21 से 30 दिसंबर तक संस्कृतियों से सजेगा आँगन   

 

उदयपुर, 21 दिसंबर। शहर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21.12.2023 से 30.12.2023 तक शिल्पग्राम उत्सव पश्चिमी क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में दर्शक-गण मेले में अपने दुपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ एंव ऑटो रिक्शा में महोत्सव का लुत्फ उठाने जाते है।

शिल्पग्राम उत्सव के आयोजन के दौरान आयोजकों व दर्शकों कि सुविधा के लिये यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-

4 व्हीलर की एंट्री बड़ी रोड से, एग्जिट रानी रोड से  

  • शिल्पग्राम मेले मे जाने हेतु चार पहिया वाहनों का प्रवेश बड़ी रोड़ की तरफ से रहेगा तथा वापसी हेतु पार्किंग स्थल से दर्पण द्वार के अन्दर होते हुए शिल्पग्राम मेन गेट के पास होकर जैन फार्म हाउस की तरफ से रानी रोड होकर जा सकेेगें। बडी लिंक रोड से पार्किंग स्थल तक एक तरफा यातायात रहेगा। बडी लिंक रोड़ से शिल्पग्राम कि तरफ चार पहिया वाहन जा सकेंगे व इसके अलावा पार्किंग स्थल के मार्ग अथवा इधर-उधर कोई भी अपना वाहन पार्क नही करेें।
  • उक्त अवधि के दौरान 02 पहिया वाहन रानी रोड होते हुए जैन फार्म हाउस से शिल्पग्राम मेले मे सीधे जायेगेंतथा शोर्यगढ हाॅटल के सामने पार्क होगे। पुनः वही से लौटकर जैन फार्म हाउस होकर रानी रोड होकर जा सकेगें।
  • उक्त अवधि में तीन पहिया वाहन (ऑटो रिक्शा) बडी लिंक रोड होकर शिल्पग्राम पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे एंव विक्रम टेम्पों देवाली तिराहा तक ही जा सकेेगें।
  • बडी लिंक रोड से शिल्पग्राम तक एक तरफा (वन-वे) यातायात व्यवस्था रहेगी।
  • जैन फार्म हाउस से शिल्पग्राम की तरफ तिपहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश पुर्णतया निषेध रहेगा।

शिल्पग्राम मेले में आयोजन के दौरान पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-

  1. शिल्पग्राम मेन गेट से शिल्पी रेस्टोरेन्ट के बीच में किसी भी प्रकार के वाहन का ठहराव एंव पार्किंग निषेध रहेगा।
  2. दुपहिया वाहन शोर्यगढ़ होटल के सामने पार्क किये जावेेगें। मुख्य सड़क के किनारे की जगह पर अन्य वाहन पार्क नहीं किये जाएंगे।
  3. VIP पश्चिमी क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र के विभागीय तथा किरायें पर लिये गये वाहन शिल्पग्राम में उनके निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल पर ही पार्क होगें।
  4. चार पहिया वाहन (कार, जीप, बस, मिनी बस आदि) बडी लिंक रोड से प्रवेश होकर दर्पण द्वार के पास होते हुए द्वार के दाहिनी तरफ जाकर पीछे से प्रवेश होकर ओडीटोरियम के पास हाल ही में विकसित पार्किंग स्थल में पार्क किये जाएंगे व पुनः पार्किंग से दर्पण द्वार के अन्दर होकर शिल्पग्राम के मेन गेट के पास होकर गेलडा फार्म हाॅउस होकर रानी रोड पर निकलेंगे।