जाने कल 31 जुलाई 2021 को COVISHIELD और COVAXIN के सेशन कहाँ होंगे आयोजित
इस हेतु स्लॉट 30 जुलाई 2021 को शाम 7 बजे खोले जाएंगे
यूसीएचसी भुवाणा में COVAXIN लगेगी तथा शेष वैक्सीनेशन केंद्रों पर COVISHIELD लगाई जाएगी
उदयपुर 30 जुलाई 2021। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के उतार और संभावित तीसरी लहर के पूर्व वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूरा करने की कवायद में कल 31 जुलाई को शहर में विभिन्न संस्थानों पर COVISHIELD और COVAXIN के सेशन आयोजित किये जाएंगे ।
डीआरसीएचओ डॉ अशोकत आदित्य ने बताया की इस हेतु स्लॉट 30 जुलाई 2021 को शाम 7 बजे खोले जाएंगे। सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पधारे। यूसीएचसी भुवाणा में COVAXIN लगेगी तथा शेष वैक्सीनेशन केंद्रों पर COVISHIELD लगाई जाएगी
इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (COVISHIELD केवल 2nd डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा)
2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (COVISHIELD केवल 1st डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा)
3. सैटेलाइट से. 6 हिरण मगरी (COVISHIELD केवल 2nd डोज़, ऑनलाइन बुकिंग द्वारा)
4. जिला अस्पताल अम्बामाता (COVISHIELD केवल 2nd डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा)
5. यूसीएचसी भुवाणा (COVAXIN 1st और 2nd डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा)