×

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर आज

4 अक्टूबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा

 

उदयपुर 18 सितंबर 2023 । निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जारी द्वितीय मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा व भावी मतदाताओं के पास मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने का आज अंतिम दिन है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि वे मतदाताएं जो मतदान के लिए पात्रता पूर्ण कर चुके है लेकिन जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है वे मंगलवार 19 सितंबर को अपना नाम जुड़वाते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी दायित्व सुनिश्चित करें। 

उन्होंने यह भी बताया कि 19 सितंबर को तय समय में प्राप्त आवेदनों व आपत्तियों का निस्तारण 28 सितंबर तक किया जाकर 4 अक्टूबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।