×

आधार कार्ड से अब जुड़वा सकेंगे अपना वोटर आईडी कार्ड

उदयपुर में चलेगा अभियान

 

उदयपुर 8 जुलाई 2022 । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत समस्त राजकीय संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनजीओ आदि के कार्यालयों में मतदाता जागरूकता हेतु चुनावी पाठशालाओं के माध्यम से 1 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा का संग्रहण हेतु स्वीट गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएँगे। 

इसके साथ ही बीएलओ 1 अगस्त से घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे, जिसके अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्रों पर 4 सितम्बर एवं 18 सितम्बर को मतदाताओं के आधार संख्या एकत्र कर विशेष शिविर आयोजित होंगे। 

ऐसे में अब आमजन भी इन शिविरों में पहुँच कर अपने वोटर आईडी से आधार कार्ड को जोड़ सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।