×

रोपवे ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित उतारने का किया जीवंत प्रदर्शन 

नीमच माता रोपवे पर आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास 

 

उदयपुर 11 जुलाई 2024। शहर के समीप नीमच माता मंदिर के रोपवे पर गुरूवार को आपदा प्रबंधन टीम ने पूर्वाभ्यास किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस के साथ अग्निशमन दल रोपवे पर पहुंचा ओर सभी टीमों ने संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास करते हुए रोपवे ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित उतारने का किया जीवंत प्रदर्शन किया। 

दरअसल बारिश के दिनों में कई रोपवे के बंद होने जैसी घटनाएं सामने आती है। ऐसे में रोपवे पर फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित बचाया जा सकें, इसका पूर्वाभ्यास किया गया। 

एनडीआरएफ के प्रदेश प्रभारी योगेश मीणा के निर्देशन में हुए पूर्वाभ्यास के बाद मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर साल में दो बार रोपवे पर माकड्रिल होती है ओर उसी के अंतर्गत गुरूवार को मॉकड्रिल हुई। उन्होंने यह भी बताया कि इस मॉकड्रिल में प्रशासन की सभी टीमें मौजूद थी ताकि जरूरत पड़ने पर रोपवे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकें।