×

OBC के लिये राष्ट्रीय निगम योजना के ऋण आवेदन प्रक्रिया शुरू

पात्र व्यक्ति ई मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं

 

उदयपुर 27 सितंबर 2022 । राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के प्रबंध निदेषक द्वारा अन्य पिछडा वर्ग राष्ट्रीय निगम की लघु व्यवसाय दस्तकारी एवं पारम्परिक व्यवसाय एग्रीकल्चर एवं एलाइड एक्टीविटीज, न्यू स्वर्णिमा योजना (केवल महिलाओं के लिये), माइक्रो फाइनेंस योजना, महिला समृद्धि योजना इत्यादि के लिये वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों का आवंटन करते हुए ऑनलाईन पोर्टल पर अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अन्य पिछडा वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो दोहरी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हो, वर्तमान में जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3.00 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम हो व जिनके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र हो और स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, ऐसे पात्र व्यक्ति ई मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।