×

Loksabha Election 2024: डाक मतपत्र गणना के लिए अब लगेंगे 24 टेबल

चार टेबल बढ़ाई गई 
 

उदयपुर, 22 मई 2024 । लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 4 जून को आर्टस् कॉलेज परिसर में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर तैयार कार्ययोजना में आंशिक संशोधन करते हुए डाक मत पत्रों की गिनती के लिए चार टेबल बढ़ाई गई हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि डाक मत पत्रों की गिनती समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करने के लिए गणना टेबल 20 से बढ़ाकर 24 की जा रही है। 

उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी आठ प्रत्याशियों को संशोधित प्लान की प्रति प्रेषित कर सूचित किया गया है, ताकि वे उसके अनुरूप गणना अभिकर्ता नियुक्ति की प्रक्रिया कर सकें। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए 20 टेबल लगना प्रस्तावित था। विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था यथावत रहेगी।