×

सरस बूथ आवंटन हेतु कल निकाली जाएगी लॉटरी
 

शहर में 66 स्थानों पर बूथ हेतु आए 1372 आवेदन

 

उदयपुर 9 मार्च 2023 । शहर के विभिन्न 66 स्थानों पर सरस बूथ आवंटन हेतु नगर निगम स्थित सुखाडिया रंगमंच पर कल शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से निर्णय किया जाएगा। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक  ने बताया कि उदयपुर शहर में 66 स्थानों पर सरस काउंटर हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 

इन स्थानों हेतु कुल 1372 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 14 आवेदन निरस्त हुए हैं। वर्तमान में कुल 1358 आवेदन जांच में सही पाए गए हैं। सही आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कल 11:30 बजे लॉटरी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सरस बूथ का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया ठीक 11:30 बजे शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी आवेदकों को लॉटरी के दौरान उपस्थित रहने की छूट दी गई है। 

आवेदक रंगमंच पर पहुंचकर लॉटरी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिस बूथ पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां पर लाटरी के माध्यम से फैसला किया जाएगा। 

यह रहेंगे उपस्थित

शुक्रवार को नगर निगम में सरस बूथ लॉटरी के दौरान जिला कलक्टर, नगर निगम, रीको, हाउसिंग बोर्ड, नगर विकास प्रन्यास, ट्रैफिक पुलिस आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। लॉटरी प्रक्रिया के प्रारंभ से अंत तक सभी के प्रतिनिधि इस प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है।

बरती जाएगी पूरी पारदर्शिता 

नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि शुक्रवार को सरस बूथ आवंटन कार्य लॉटरी के माध्यम से संपन्न किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत द्वारा आवश्यक निर्देश निगम अधिकारियों को जारी किए गए हैं। प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस हेतु सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

जिन स्थानों पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां पर पारदर्शिता रखते हुए लॉटरी के माध्यम से फैसला किया जाएगा। सभी आवेदन कर्ता पूरी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकेंगे।