×

हथकढ़ शराब बनाने की चालू भट्टी बरामद

7 बोतल हथकढ़ शराब और 15 लीटर उबली महुआ वाश बरामद

 

उदयपुर, 20 अक्तूबर। आबकारी विभाग के विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत रेड, गश्त और नाकाबंदी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी और प्रहराधिकारी धर्मराज मीणा के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही की गई।

सलूंबर क्षेत्र के एकलव्य नगर सराड़ी में दो प्रकरण दर्ज किए गए। एक प्रकरण में 8 बोतल हथकढ़ शराब बरामद कर काना पिता भगा भील को गिरफ्तार किया गया। दूसरे प्रकरण में एक हथकढ़ शराब बनाने की चालू भट्टी मय उपकरण, 7 बोतल हथकढ़ शराब और 15 लीटर उबली महुआ वाश बरामद की गई। मौके से अभियुक्त दोला पिता अमरा फरार हो गया।