कोटड़ा में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई 

पांच क्लीनिक सीज

 
kotda

उदयपुर 22 मार्च 2025। ज़िला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य के नेतृत्व में दो टीमों ने देवला और बेकरिया क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे दो प्रैक्टिशनर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई और पांच अवैध क्लीनिकों को सीज कर दिया गया।  

कार्रवाई में जब्त किए गए उपकरण और दवाइयां

कार्रवाई के दौरान दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक से स्टेथोस्कोप, विभिन्न प्रकार की दवाइयां और अन्य चिकित्सा उपकरण जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि ये डॉक्टर बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के अवैध रूप से मरीजों का इलाज कर रहे थे।  

quack

लंबे समय से चल रहा था अवैध क्लीनिक

सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि दोनों झोलाछाप डॉक्टर किराए की दुकानों में लंबे समय से अपनी क्लीनिक चला रहे थे। विभाग को इन क्लीनिकों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।  

आगे भी जारी रहेगा अभियान

डॉ. आदित्य ने कहा कि फिलहाल दोनों डॉक्टरों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि उनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में ऐसे अन्य अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों की जांच जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।