सभी पेंशनर्स को पेन कार्ड आधार से लिंक करवाना अनिवार्य
आयकर की बढ़ी हुई दर से कटौती उनकी पेंशन से नहीं हो और उन्हें पूर्ण पेंशन प्राप्त हो सके
Jul 3, 2024, 20:39 IST
उदयपुर 3 जुलाई 2024 । जिला कोष कार्यालय की ओर से सभी पेंशनर्स को पेन कार्ड को आधार से लिंक करने के दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेन्द्र सिंह सीमर ने बताया कि जिन पेंशनर्स का पेन कार्ड आधार से लिंक नहीं होकर पेंशन विभाग की साइट पर अपलोड नहीं है, उनकी पेंशन से 20 प्रतिशत की दर से आयकर की कटौती की गई है।
ऐसे में पेंशनर्स को तत्काल अपना पेन कार्ड आधार से लिंक करवाकर पेंशन विभाग की साइट पर आईएफपीएमएस 21 पर जाकर पैन कार्ड का डिटेल अपलोड करना होगा, जिससे आगामी माह से आयकर की बढ़ी हुई दर से कटौती उनकी पेंशन से नहीं हो और उन्हें पूर्ण पेंशन प्राप्त हो सके।