×

अब तक 4079.88 लाख रुपए मूल्य की सामग्री व नकदी सीज

उदयपुर का प्रदेश में दूसरा स्थान

 

उदयपुर 12 अप्रैल 2024। लोकसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उड़नदस्ते और प्रवर्तन एजेंसियां मुस्तैदी से कार्य कर रही है। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक उदयपुर जिले में 4079.88 लाख रूपए मूल्य की सामग्री व नकदी जब्त की जा चुकी है। सीजर के मामले में उदयपुर जिला पाली के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एसीईओ स्मार्ट सिटी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि व्यय प्रेक्षक रविरंजन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 72 उडनदस्ते और स्थैतिक दल के अलावा पुलिस, आबकारी, वाणिज्यिक कर, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, नारकोटिक्स विभाग आदि सभी नोडल विभाग हर अवांछित गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। 

विभिन्न उडन दस्तों एवं प्रवर्तन एजेंसीज ने अब तक 4079.88 लाख रुपये कीमत की वस्तुएं व नकद सीज किए हैं। इसमें 467.74 लाख नकद, 608.42 लाख रुपये लागत की 475276.96 लीटर अवैध शराब/मदिरा, 360.75 लाख रुपये की 1259.59 किलोग्राम ड्रग्स, 668.56 लाख रुपये लागत की 29.387 किलोग्राम मूल्यावान वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसके अलावा 1974.40 लाख रुपये की लागत के अन्य आइटम भी सीज किए गए हैं।

सतत पर्यवेक्षण जारी

व्यय प्रेक्षक भारतीय रेलवे अकाउंट सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी रवि रजंन कुमार एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा विभिन्न उडन दस्तों एवं प्रर्वतन एजेन्सियों की कार्यवाही का सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है। समय-समय पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जब्त नकदी व सामान को छुड़ाने कर सकते हैं आवेदन

विभिन्न उडन दस्तों व स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जब्त की जा रही नगदी एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को नियमानुसार रिलीज करने के लिए जिला शिकायत निवारण समिति (नगदी रिलीज कमेटी) का गठन किया है। संबंधित व्यक्ति समिति में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जब्तशुदा सामग्री से जुड़े सभी वैध दस्तावेज संलग्न करने होंगे। समिति दस्तावेजों की जांच कर निर्णय लेगी। 

समिति के संयोजक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान हैं, जिनके मोबाइल नम्बर 9460077701 है। उडनदस्तों या स्थैतिक दस्तों द्वारा सीज की गई नगदी या बहुमूल्य वस्तु को रिलीज कराने के लिए इस नंबर पर अथवा प्रकोष्ठ कार्यालय टीआरआई सभागार में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। प्रकोष्ठ के मोबाइल नंबर 8946859265 है।