मैकडॉनल्ड स्टोर में नियर एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट मिले
शिकायत पर टीम ने खाद्य पदार्थ के पैकेट की जांच की
Jun 6, 2025, 19:14 IST
उदयपुर 6 जून 2025 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में स्थित मैकडॉनल्ड स्टोर में एक्सपायरी सोस का उपयोग करने की शिकायत मिली।
शिकायत मिलने पर सीएमएचओ और खाद्य विभाग की टीम मैकडॉनल्ड पहुंची। जहां टीम ने मैकडॉनल्ड के स्टोर और गोदाम में रखे खाद्य पदार्थ के पैकेट की जांच की। हालांकि इस दौरान टीम को कोई भी एक्सपायरी डेट प्रोडक्ट नहीं मिला, लेकिन नियर एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट जरूर टीम को मिले।
इस पर टीम ने कुछ पैक्ड पैकेट के सैंपल जांच के लिए सीज कर दि। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर अशोक आदित्य ने बताया कि एसपी ऑफिस से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।