×

प्राइवेट कोविड अस्पतालों में एमडी फिजिशियन नहीं, तो मान्यता होगी समाप्त

निजी अस्पतालों के साथ बैठक आज

 

एमडी फिजिशियन होना जरूरी

उदयपुर, 9 मई 2021। शहर के सभी निजी कोविड अस्पतालों के नोडल अधिकारियों के साथ सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई गई है। सीएमएचओ कार्यालय में दोपहर दो बजे होने वाली इस बैठक में शहर के निजी मेडिकल कॉलेज को छोड़कर सभी निजी कोविड अधिकृत हॉस्पिटल के नोडल अधिकारियों को बुलाया गया है। 

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि निजी कोविड हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए एमडी फिजिशियन डॉक्टर स्थायी रूप से नियुक्त होना जरूरी है। यदि किसी अधिकृत प्राइवेट अस्पताल में एमडी फिजिशियन के बिना ही कोविड संक्रमित का इलाज किया जा रहा है, तो संबंधित हॉस्पिटल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।

एमडी फिजिशियन होना जरूरी

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड का इलाज करने के लिए अधिकृत शहर के सभी निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों के साथ अस्पताल में कार्यरत एमडी फिजिशियन का भी बैठक में उपस्थित होना जरूरी है। एमडी फिजिशियन का परमानेंट एम्पलॉई होने संबंधित वो सेल्फ डिक्लेरेशन लाना आवश्यक है, जो अस्पताल द्वारा मान्यता लेते समय दिया गया था।