×

27 व 29 जनवरी को लगेंगे कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प

कोरोना की दूसरी डोज के पात्र लाभार्थियों का होगा टीकाकरण

 

उदयपुर 24 जनवरी 2022 । कोरोना से बचाव व सुरक्षा के जिले में जारी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार 27 व 29 जनवरी को कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किये जाएंगे, जिसका उद्देश्य दूसरी डोज़ के लिए वंचित लाभार्थियों को दोनों डोज़ देकर पूर्ण टीकाकृत करना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 22 जनवरी तक उदयपुर जिले में 237553 लाभार्थी ऐसे है जिनको दूसरी डोज़ ड्यू हो चुकी है। साथ ही 22910 लाभार्थी ऐसे है जिनको 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच दूसरी डोज ड्यू हो जाएगी। इस प्रकार 29 जनवरी तक कुल 260463 लाभार्थियों के दूसरी डोज का समय पूर्ण हो जाएगा।

इस संबंध में कलक्टर ने अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश सभी जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिए है। मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए जि़ला कलेक्टर  ने सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं सभी विभागों यथा पुलिस, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, रसद, शिक्षा, राजस्व आदि विभागों को निर्देश प्रदान किये  है ।

जि़ला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए है कि वो आरसीएचओ एवं सभी बीसीएमओ के माध्यम से सभी विभागों से समन्वय करते हुए ड्यू लिस्ट के अनुसार आवश्यकतानूसार कोविड वैक्सीनेशन के लिए साइट्स बनाए तथा सभी विभागों के सहयोग से लाभार्थियों को कॉल कर बुलावा कर शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करे।