×

सिटी रेलवे स्टेशन पर मिला गुमशुदा बालक

बालक इंटरसिटी ट्रेन में बैठ कर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन आ गया

 

गुमशुदा बालक को दिलाया अस्थायी आश्रय

उदयपुर 11 जुलाई 2021। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जतन संस्थान द्वारा संचालित रेलवे चाइल्डलाइन को सिटी रेलवे स्टेशन पर मिला गुमशुदा बालक। 

रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक मोईन मंसूरी ने बताया की बालक इंटरसिटी ट्रेन में बैठ कर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन आ गया। बालक की सूचना आर.पी.एफ थाने के द्वारा दी गयी। सूचना देने के बाद बालक की सूचना जिला चाइल्ड लाइन नोडल निदेशक डॉ. लाला राम जाट एवं रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक डॉ. कैलाश ब्रजवासी और जिला चाइल्ड लाइन समन्वयक नवनीत औदिच्य की टीम ने तुरंत बालक के पास पहुच कर बालक से बातचीत की। परन्तु बालक डरे-सहमे होने के कारण कुछ सही से बता नही पाया।   

रेलवे चाइल्ड लाइन से अफरोज और मोहन ने बालक की आर.पी.एफ थाने में रोजनामचा दर्ज करा कर बालक को बालकल्याण समिति सदस्य राजीव मेघवाल के समक्ष प्रस्तुत कर बालक को जीवन ज्योति निराश्रित बाल ग्रह में अस्थायी आश्रय दिया गया। बालक का घर का पता कर जल्द अपने परिवार के पास पहुंचाया जाएगा। रेलवे चाइल्डलाइन टीम से अफरोज और मोहन उपस्थित थे।