×

अत्याधुनिक मोबाइल टॉयलेट, डंपर का हुआ लोकार्पण

महापौर, उपमहापौर, समिति अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

 

उदयपुर 28 अप्रैल 2023 । नगर निगम उदयपुर गैराज शाखा द्वारा एक बार फिर बेकार पड़े वाहन चेसिस को पुनः उपयोग करने की दिशा में भौतिक रूप में परिवर्तन कर अन्य कार्य हेतु उपयोगी बनाया है। इसी के परिणाम स्वरूप शुक्रवार को डंपर एवं मोबाइल टॉयलेट का लोकार्पण महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी द्वारा किया गया।

नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि गैराज शाखा की बैठक में नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी के समक्ष गैराज में कार्य नहीं आने वाले वाहनों के पुनः उपयोग हेतु प्रस्ताव लिया गया था जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पहले दो डंपर एवं एक ट्रैक्टर को लोडर के रूप में तैयार किया गय था। इस बार अनुपयोगी वाहन की चेचिस पर ₹401000 का खर्चा कर उसे अत्याधुनिक मोबाइल टॉयलेट का निर्माण किया गया है यह मोबाइल टॉयलेट महिलाओं एवं पुरुषों दोनो के उपयोग में लिया जा सकेगा। टॉयलेट पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा युक्त बनाया गया है उदयपुर शहर में इसकी मांग को देखते हुए इस तरह का टॉयलेट गैराज शाखा द्वारा तैयार किया गया है। 

चौधरी ने बताया कि इसी तरह पूर्व में 407 वाहन को कंटेनर उठाने के कार्य में लिए उपयोग में लिए जाते थे लेकिन शहर में सभी स्थानों पर कंटेनर रखना बंद कर दिया है इस कारण इन छोटे लोडर को किसी भी कार्य में नहीं लिया जा सकता था। अतः इनको छोटे डंपर में परिवर्तित करते हुए 3 लाख 44 हजार खर्च कर पुनः उपयोगी बना दिया गया है। यह छोटे डंपर शहर की तंग गलियों में भी आसानी से गुजर सकेंगे एवं वहां पर पड़े हुए कचरे को परिवहन किया जा सकेगा। वर्तमान में तंग गलियों में सफाई को लेकर दिक्कत हो रही थी लेकिन सकारात्मक परिणाम अब मिलेंगे। 

नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इन दोनो के तैयार करने में अधिशाषी अभियंता यांत्रिक लखन लाल बैरवा का विशेष सहयोग रहा। कम कीमत में और अनुपयोगी वस्तुओ, चेसिस का उपयोग कर बहुत ही हितकारी कार्य संपन्न किया गया है। गैराज शाखा द्वारा किए गए इस कार्य हेतु महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी आदि ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में भवन निर्माण अनुमति  समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारौली, कच्ची बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू, पार्षद मुकेश शर्मा, डॉ शिल्पा पामेचा, देवेंद्र पुजारी, फायर ऑफिसर शिवराम मीणा आदि उपस्थित रहे।