×

उदयपुर में विमान हाईजैक की सूचना निकली मॉकड्रिल की कवायद 

एकबारगी इस सूचना से सभी हतप्रभ रह गए।  

 
एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया की यह मॉकड्रिल समय समय पर की जाती है की यदि कभी ऐसी स्थिति आये की कोई प्लेन हाईजैक हो जाये और उसे उदयपुर एयरपोर्ट पर उतारा जाए तो इस स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सफलतापूर्वक मॉकड्रिल की गई।  

उदयपुर 15 दिसंबर 2020 । आज सुबह मंगलवार को उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर एक एक विमान के हाईजैक की सूचना पर हड़कंप मच गया।  पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।  

दरअसल यह मॉकड्रिल का हिस्सां थी जो यदि कोई आपात स्थिति आ जाये या सच में कोई विमान हाईजैक हो जाये तो इस स्थिति में एयरपोर्ट अधिकारी और पुलिस प्रशासन इस स्थिति को कैसे नियंत्रित करेंगे उसके लिए कवायद थी।  हालाँकि एकबारगी इस सूचना से सभी हतप्रभ रह गए।  

एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया की यह मॉकड्रिल समय समय पर की जाती है की यदि कभी ऐसी स्थिति आये की कोई प्लेन हाईजैक हो जाये और उसे उदयपुर एयरपोर्ट पर उतारा जाए तो इस स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सफलतापूर्वक मॉकड्रिल की गई।  

वहीँ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओपी बुनकर ने बताया की मॉकड्रिल सफ़लतापूर्वक की गई। उन्होंने  बताया की यदि वास्तव में कोई स्थिति बनती है तो मिडिया से अपेक्षित है की वह ऐसी कोई लाइव कवरेज ना करे जिससे प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से हाईजैकर्स को फायदा पहुंचाती हो।