नगर निगम ने देहलीगेट-धोलीबावड़ी मार्ग से अतिक्रमण हटाया
इस दौरान दुकानदार और उनके परिवार के लोगों ने जम कर कार्यवाही का विरोध किया। हालात देख मौके पर पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते को बुलाना पड़ा।
उदयपुर 18 जुलाई 2024। शहर में नगर निगम की अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने देहलीगेट-धोलीबावड़ी मार्ग से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदार और उनके परिवार के लोगों ने जम कर कार्यवाही का विरोध किया। हालात देख मौके पर पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते को बुलाना पड़ा। इस दौरान इन लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटाते हुए निगम के बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया ।
इस कार्यवाही के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड जमा हो गई। कार्यवाही के बाद निगम के अधिकारियों ने कहा कि सारी विधिक प्रक्रिया के बाद कार्रवाई की गई हैं।
निगम के राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर,सीआई मांगीलाल डांगी के साथ टीम जैसे ही चना मुंगफली की दुकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने लगी तो दुकान मालिक और उनके परिवार के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। परिवार वालों ने दुकान के आगे रास्ता रोकते हुए कार्रवाई नहीं करने को लेकर विरोध जताया। दुकानदार अपनी दुकान से भी बाहर नहीं निकल रहे थे। वहीँ टीम ने विरोध के बीच कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
निगम की टीम ने तर्क दिया कि निगम की तरफ से विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए दुकानदार से स्वामित्व संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। निगम ने समय दिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने उनको वहां से हटाया और दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।