×

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
 

उदयपुर 9 मार्च 2024 । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज उदयपुर के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मामलों का राजीनामे से निस्तारण करने के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने लोक अदालत के लिए बेंचो का गठन किया। 

इस लोक अदालत में सैंकड़ो प्रकरण रखे गए हैं । जिसके निस्तारण के लिए बैंकों और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। लोक अदालत के माध्यम से मोटर एक्सीडेंट, चैक अनादरण , फौजदारी मामले सहित पारिवारिक मामलों से संबधित विभिन्न प्रकरणों का आपसी राजीनामे के माध्यम से केस निपटायें जा रहे है।  

न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज पर लोन मामले और अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। लोक अदालत का मुख्य उद्धेश्य समाज में लोगो के बीच आपस में भाईचारा बनाए रखना ओर परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखने के साथ ही राष्ट्र का विकास करना है। पिछले कुछ समय से लगातार लोक अदालतों के आयोजनों से न्यायालय में लम्बित मामलों की संख्या में कमी आयी है