×

नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु नवचेतना अभियान

विधि विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

 

सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु तीन दिवसीय नवचेतना अभियान के तहत मोबाइल वैन का उपयोग करते हुए आमजन को जागरूक किया गया।

कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया की स्कूली बच्चों एवम् कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इसको छोड़ने हेतु जागरूक किया जा रहा है। 

कुलदीप शर्मा एडीजे एवम एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लॉ इंटर्नशिप कर रहे मोहन लाल सुखाडिया विधि महाविद्यालय के 17 छात्र छात्राओ द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर, सी एच सी भुवाणा, किशोर गृह, संप्रेक्षण गृह, बाल कल्याण, समिति उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानपुर, लकड़वास, उदयसागर में आमजन एवम्  छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु  जागरूक किया गया। 

कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि आमजन में नशे की प्रवृति को रोकने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। मोबाइल वैन के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामो की जानकारियां दी जा रही है।

आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी आमजन को मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।