कार्य के प्रति लापरवाही, डॉक्टर को किया एपीओ
डॉ वरदीचंद को लापरवाही बरतने को लेकर तुरंत कार्य मुक्त कर उदयपुर मुख्यालय पर भेजने के निर्देश दिए
उदयपुर 26 जुलाई 2024 । कल 25 जुलाई को रात्रि में सीएचसी झाड़ोल पर सर्प दंश के एक मरीज को लाया गया था। उस समय डॉ वरदी चन्द कटारा की रात्रिकालीन ड्यूटी थी। डॉ वरदीचंद सीएचसी पर नहीं हो कर अपने क्वार्टर पर थे। नर्सिंग आफिसर ने सीएचसी पर बुलाने के लिए फ़ोन किया तो सम्पर्क नहीं हो पाया इससे मरीज के परीजनो ने आक्रोश व्यक्त किया और डॉ वरदीचंद के क्वार्टर पर जाकर हंगामा किया।
सीएमएचओ डॉ बामनिया को सूचना मिली तो उन्होंने बीसीएमओ झाड़ोल को डॉक्टर के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र गरासिया ने सीएचसी प्रभारी को डॉ वरदीचंद को लापरवाही बरतने को लेकर तुरंत कार्य मुक्त कर उदयपुर मुख्यालय पर भेजने के निर्देश दिए।
डॉ बामनिया ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने मुख्यालय पर रहे और मौसमी बिमारीयो को देखते हुए समय पर चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित रहे।