7 जनवरी को परीक्षा के दौरान नेट सुविधा बंद रहेगी
RPSC परीक्षा के मद्देनज़र बंद रहेगा नेट
Jan 6, 2024, 11:01 IST
उदयपुर 6 जनवरी 2024। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 7 जनवरी को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य एवं पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारिरीक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेगा।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पूर्ण उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांंव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली व भुवाणा में इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। लीज लाइन एवं ब्रॉड बैंड सेवाओं को लेण्डलाइन फोन के साथ प्रदत्त इंटरनेट सेवा इस अवधि में जारी रहेगी।