×

नए IG राजेश मीना ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया

साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने और लोगो को सुरक्षित वातावरण देंने को प्राथमिकता दी

 

उदयपुर 26 सितंबर 2024। उदयपुर पुलिस रेंज के नए आईजी राजेश मीना ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उदयपुर एसपी योगेश गोयल और उनकी टीम ने उनका स्वागत किया गया। 

आईजी राजेश मीना ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर संभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने संभाग में साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने और लोगो को सुरक्षित वातावरण देंने को प्राथमिकता दी। 

उन्होंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान के इस आदिवासी इलाके में पुलिस के साथ एक टीम वर्क के माध्यम से काम किया जाएगा। जिससे आम आदमी की समस्याओं पर बेहतर तरीके से सुनवाई हो सके। इसके साथ ही कमजोर निर्धन और महिला वर्ग की थानों में सुनवाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। 

आईजी राजेश मीणा ने बताया कि संभाग को लेकर जो प्राथमिकताएं हैं, उन सभी पर काम करने के साथ रेंज पुलिस द्वारा कार्रवाई पर फोकस हो। उन सब पर ध्यान दिया जाएगा। वर्तमान समय में उदयपुर रेंज का पुलिस बल जिस तीव्रता से काम कर रहा है, इसको लेकर और प्रयास किया जाएगा।