रैन बसेरे व अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने किया निरिक्षण 

 
rain basera

उदयपुर 10 जनवरी 2024। कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने किया  पहाड़ी बस स्टैंड, चेटक सर्किल रैन बसेरे और महाराणा भूपाल अस्पताल एवम् चेटक सर्किल पर संचालित अन्नपुर्णा रसोई का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की मात्रा नही लिखी मिली जिसे भोजन की मात्रा लिखवाई। 

सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशो के क्रम में कुलदीप शर्मा  एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पहाड़ी बस स्टैंड, चेटक सर्किल रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया ।

महाराणा भूपाल अस्पताल एवम् चेटक सर्किल पर संचालित अन्नपुर्णा रसोई का निरीक्षण किया जहाँ अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की मात्रा नही लिखी मिली। कुलदीप शर्मा एडीजे द्वारा हाथोहाथ बोर्ड पर भोजन की मात्रा लिखवाई गई। 

कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि रैन बसेरे के निरिक्षण के दौरान गीजर एवम् हीटर की जानकारी लेकर यह देखा गया कि इसका उपयोग मजदूर वर्ग द्वारा किया जा रहा है या नहीं । 

रैन बसेरे में मजदुरो ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवम् चेटक सर्किल पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई में खाने की मात्रा के संबंध में कोई बोर्ड लगा हुआ नही है की क्या दिया जाना चाहिए। चपाती, सब्जी, दाल भी वजनकर नही दिया जा रहा है। रैन बसेरे में मजदूरो को अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की मात्रा के बारे में जागरुक किया गया।