फतहसागर पाल पर अब नहीं होगा कोई भी आयोजन
रानी रोड पर होंगे सभी कर्यक्रम, वीकेंड पर फतेहसागर को नो व्हीकल जोन पर चर्चा
उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । जिला कलक्टर ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फतेहसागर की पाल पर अब कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा एवं किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए। इसके विकल्प के रूप में उन्होंने रानी रोड की तरफ स्वीकृति देने हेतु कहा।
वीकेंड पर फतेहसागर को नो व्हीकल जोन पर चर्चा
इसके अलावा कलेक्टर ने बड़ी तालाब की पाल के सौंदर्यीकरण, सविना सब्जी मंडी नाला निर्माण कार्य, वॉल सिटी के अन्दर पीली लाइन मार्किंग, फ़तेहसागर काला किवाड़ को शनिवार एवं रविवार को नो व्हीकल जोन रखने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया व जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक एजेण्डा समिति सचिव व निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा ने प्रस्तुत किया।