कल 28 मार्च से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
लोकसभा आम चुनाव-2024
Mar 27, 2024, 17:25 IST
उदयपुर 27 मार्च 2024। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के द्वितीय चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उम्मीदवारों की ओर से 28 मार्च से 4 अप्रैल तक निर्धारित समय में नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।