×

जिले में अब 21 लाख 25 हजार 906 मतदाता

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 43 हजार 282 नए मतदाता जुड़े

 

खेरवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदाता जुडे़, सलूबर में सबसे ज्यादा हटे

उदयपुर 5 जनवरी 2022 । उदयपुर जिले में मतदान जागरूकता की दिशा में अहम उपलब्धि हासिल हुई है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के नेतृत्व में जिले में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 43 हजार 282 नए मतदाता जुड़ने के साथ ही दिनांक 1 जनवरी 2022 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 25 हजार 906 हो गई है। इनमें पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की ज्यादा है। अंतिम प्रकाशन सूची के अनुसार जिले में महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 81 हजार 98 है, जबकि जिले में 10 लाख 44 हजार 808 पुुरूष मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार जिले की सात विधानसभाओं की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 एवं वल्लभनगर विधानसभा का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर 2021 को किया गया था, जिनका अंतिम प्रकाशन बुधवार को किया गया। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 22 हजार 404 नए पुरुष मतदाता तथा 20 हजार 878 महिला मतदाता जुडे़। इसके लिए बीएलओ, कॉलेजों और स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया था।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर ने बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में जिले की अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया। इस अवसर पर कांग्रेस से गोपाल शर्मा, देवीलाल (टीटू सुथार), दिलीप गमेती, भाजपा से शांतिलाल जैन, ललित चौधरी, मनोज मेघवाल, सीपीआई से सुभाष श्रीमाली, आम आदमी पार्टी से गणपत, बसपा से सुरेश मेघवाल उपस्थित थे।

खेरवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदाता जुडे़, सलूबर में सबसे ज्यादा हटे

मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में 61 हजार 529 नए मतदाता जोड़े गए, जबकि मृत्यु, पलायन, डुप्लीकेशन सहित विभिन्न कारणों से 18 हजार 247 मतदाताओं के नाम हटाए गए। इस तरह अंतिम रूप से जिले में 43282 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई। गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में 5490, झाड़ोल में 10799, उदयपुर ग्रामीण में 8330, उदयपुर शहर में 4319, मावली में 8255, वल्लभनगर में 3442, सलूम्बर में 10017 नए मतदाता जोड़े गए।

जिले के किस विधानसभा क्षेत्र में, कितने मतदाता

दिनांक 1 जनवरी 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर जिले की गोगुंदा विधानसभा में 2 लाख 59 हजार 136, झाड़ोल में 2 लाख 65 हजार 311, खेरवाड़ा में 2 लाख 83 हजार 561, उदयपुर ग्रामीण में 2 लाख 77 हजार 672, उदयपुर शहर में 2 लाख 51 हजार 122, मावली में 2 लाख 49 हजार 751, वल्लभनगर में 2 लाख 55 हजार 892, सलूम्बर में 2 लाख 83 हजार 461 मतदाता हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी से 50 हजार डुप्लीकेट एंट्री हुई चिह्नित

अति. जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि जिले में लोकसभा एवं विधानसभा मतदाता सूचियां पूरी तरह फोटो युक्त हो गई हैं। इस दौरान आठ विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 50 हजार ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिनके दो या दो से अधिक जगहों पर मतदाता सूचियों में नाम जुडे़ हुए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेस के माध्यम से फोटोग्राफी सिमिलर एंट्रीज सॉफ्टवेयर द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा बीएलओ को देंगे। बुनकर ने बताया कि पहले वोटर लिस्ट में डेमोग्राफिकल सिमिलर एंट्रीज सॉफ्टवेयर से एक ही व्यक्ति जिसके नाम, पिताजी का नाम या फोटो मिल रहे होते थे, तो उस डाटा को बीएलओ मैन्युअली देखते थे, लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूची में से ऐसे नाम अपने आप छंट जाते हैं। हमारा प्रयास है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं रहना चाहिए।

घर बैठे जुड़वा सकते हैं नाम

अति. जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चलाई गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल से मतदाता सूची में प्रविष्टी की जानकारी भी हासिल की जा सकती है। 

अति. जिला कलक्टर बुनकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नवाचार के रूप में वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। वोटर हेल्पलाइन एप से एक ही स्थान पर पंजीकरण, सूचना, शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस पर रियल टाइम अपडेट मिलता है। बुनकर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूचियों को यथासंभव त्रुटि रहित, अद्यतन और शुद्ध रखने के लिए समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति और वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाने की अपील की। मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं।