अब 9 बजे ही बंद हो जायेंगे बाजार, नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से
चित्तोड़गढ़, आबूरोड में भी नाइट कर्फ्यू लेकिन राजसमंद में नहीं, वजह कहीं उपचुनाव तो नहीं ?
कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए कड़े कदम ज़रूरी
उदयपुर 31 मार्च 2021। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की विगत दिनों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के कारण कोरोना के केस तेज़ी से बढे है। इस के मद्देनज़र कोविड गाइडलाइन की पालना न करने पर सख्त कार्यवाही करने, नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने सहित अन्य पाबंदिया पुनः लागू करने के निर्देश दिए।
नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से
जिन नगरीय क्षेत्रो उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। अब इन क्षेत्रो में नाइट कर्फ्यू का दायरा बढ़ा कर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही इन क्षेत्रो में अब बाजार रात्रि 10 बजे के स्थान पर एक घंटे पूर्व 9 बजे ही बंद हो जायेंगे।
जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा वेक्सिनेशन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया की प्रदेश में एक्टिव केसेज़ की संख्या बढ़कर 8155 हो गई है। केस डबलिंग टाइम भी घटकर 312 दिन हो गया है। तथा पाोजिटिविटी रेट 3 से 9 मार्च के सप्ताह में 1.21 प्रतिशत थी जो बढ़कर 24 मार्च से 30 तक 3.16% हो गई है। हमारे जिले की बात की जाए यहाँ भी पोजिटिविटी का प्रतिशत 5.28 है जबकि कल बढ़कर 8.58% हो गया था और परसो 6.87% था।