उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 127
उदयपुर, 10 मई 2020। वैश्विक महामारी का प्रकोप उदयपुर जिले में पिछले दो-तीन दिन से बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के आधार में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 127 हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इनमें उदयपुर शहरी क्षेत्र में 123 मरीज मिले है जबकि गिर्वा, मावली व भीण्डर ब्लॉक में कुल 4 मरीज मिले है।
इनमें सर्वाधिक 88 मरीज शहर के कांजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, हेलावाड़ी, मोती चौहट्टा क्षेत्र में मिले है। 7 माहेश्वरियों की सेहरी में मिले है, वहीं जोगीवाड़ा और शिल्पनगर (सवीना) में 6-6, रज्जाकॉलोनी अंबामाता में 4, मीनापाड़ा (नेहरू बाजार), हिरणमगरी सेक्टर 3 व नीमच माता में 2-2, हरिदास जी की मगरी, गारियावास, भूपालपुरा, अंबाघाटी-तितरड़ी, अशोक नगर व मेडिकल स्टाफ में 1-1 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसी प्रकार गिर्वा के देबारी, भीण्डर के मेनार, भोपालपुरा (वल्लभनगर) एवं मावली के थामला 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है।