×

1 जनवरी 2025 से हर माह ऑन द स्पॉट बिजली के बिल मिलेंगे 

उपभोक्ता चाहे तो हाथोहाथ ऑनलाइन या अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकेंगे
 

उदयपुर 1 जनवरी 2025 । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नए साल में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू करेगा, नयी व्यवस्था के तहत अब बिजली का बिल 2 माह की बजाय हर माह मिलेगा।  बिल को दफ्तर में जाकर जमा करने की बजाय ऑन द स्पॉट ही जमा किया जा सकेगा। 

अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन ने इस व्यवस्था हेतु पूरी तैयारियां कर ली है। नयी व्यवस्था के बाद स्पॉट बिलिंग मशीन के ज़रिये कर्मचारी हर माह ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाएँगे और डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंपेंगे।  इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथोहाथ ऑनलाइन या अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकेंगे। इससे पूर्व अजमेर डिस्कॉम ने पुराने सिस्टम के डेटा मंगलवार रात को बंद कर दिए है।    

फ़िलहाल अजमेर डिस्कॉम ने यह व्यवस्था 5.92 लाख घरेलु और 72 हज़ार से ज़्यादा व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए लागू की है।  कृषि उपभोक्ताओं की बिलिंग पहले की तरह दो महीनो में बिल दिए जाएंगे।