×

पी रमेश होंगे उदयपुर के नए संभागीय आयुक्त 

वर्तमान आयुक्त विकास सीताराम जी भाले का तबादला 

 
डूंगरपुर के एसपी कलेक्टर का तबादला,  सुरेश कुमार ओला कलेक्टर तथा कालूराम रावत होंगे नए एसपी

उदयपुर 6 अक्टूबर 2020। प्रदेश में देर रात प्रशासनिक फेरबदल किये गए जिसके अंतर्गत उदयपुर संभाग के नए आयुक्त पी रमेश होंगे। जबकि वर्तमान आयुक्त विकास सीताराम जी भाले अब पर्यटन एबं प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर में आयुक्त का पद संभालेंगे। वहीँ संभाग के डूंगरपुर जिले के वर्तमान कलेक्टर कानाराम एवं एसपी जय यादव का तबादला कर दिया गया है। डूंगरपुर में अब नए कलेक्टर सुरेश कुमार ओला होंगे वहीँ नए एसपी अब कालूराम रावत होंगे।  

आईएएस पी रमेश वर्तमान में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर थे। अब वह विकास सीताराम जी भाले के स्थान पर उदयपुर संभाग के नए आयुक्त होंगे। जबकि विकास सीताराम जी भाले ब पर्यटन एबं प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर में आयुक्त का पद संभालेंगे।

डूंगरपुर उपद्रव के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया है। डूंगरपुर जिले के वर्तमान कलेक्टर काना राम को अब जयपुर में स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है। डूंगरपुर के नए कलेक्टर पद पर सुरेश कुमार ओला को लगाया गया है। सुरेश कुमार ओला वर्तमान में जोधपुर (दक्षिण) के नगर निगम आयुक्त के पद पर है। 

वहीँ डूंगरपुर के वर्तमान एसपी जय यादव को जयपुर में पुलिस अधीक्षक (CID) (CB) पद पर स्थानांतरित किया गया है।  अब डूंगरपुर के नए एसपी पद पर कालूराम रावत को लगाया गया है।  कालूराम रावत वर्तमान में जोधपुर में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) में तैनात थे।