पेंशनर्स को हाथों-हाथ मिली राहत
पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर
Jun 12, 2024, 20:22 IST
उदयपुर 12 जून 2024। उदयपुर संभाग मुख्यालय स्थित पेशन कार्यालय में बुधवार को पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि शिविर में लगभग 55 पेंशनर अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए जिनमें अधिकतर पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान हाथां-हाथ कर राहत प्रदान की गई।
शिविर में उदयपुर, चित्तौडगढ़,डूंगरपुर व राजसमन्द के पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ, लक्ष्मीनारायण दशोरा, जगदीश वैष्णव, पारसमल आदि शामिल हुए। इन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजन ने पेंशन कार्यालय द्वारा पेंशन हितार्थ किये जा रहे कार्यों की सराहना की। शिविर में उदयपुर संभाग के जिले से संबंधित कोषाधिकारी व उपकोषाधिकारी भी शामिल हुए।