{"vars":{"id": "74416:2859"}}

श्रमिकों को पहचान पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति

फैक्ट्री प्रबंधन जारी करेंगे पहचान पत्र

 
स्पेशल बस की लेनी होगी अनुमति

उदयपुर, 7 मई 2021 । जिले के सभी उद्योग एवं निर्माण से संबंधित फैक्ट्रियों, कारखानों और अन्य औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने शुक्रवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाइडलाइन जारी की। 

जिला कलक्टर देवड़ा के आदेशानुसार श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए संबंधित औद्योगिक इकाई के अधिकृत व्यक्ति अपने श्रमिकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराएंगे, ताकि श्रमिकों को आवागमन में सुविधा रहे। कलक्टर ने पहचान पत्र वाले श्रमिकों के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

स्पेशल बस की लेनी होगी अनुमति

एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि श्रमिकों को फैक्ट्री तक लाने व घर छोड़ने के लिए स्पेशल बस भी लगाई जा सकती है। ऐसा होने पर उद्योग एवं निर्माण इकाई के अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण के साथ स्पेशल बस के नंबर, ड्राइवर का नाम आदि जानकारी ईमेल आईडी - admcityudaipur@gmail.com पर भेज सकते हैं या कलक्ट्रेट के न्याय अनुभाग, कमरा नंबर 105 में दे सकते हैं।