×

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग कराते कार्मिक 

महिला रंगोली एवं महिला मार्च से दिया मतदान का संदेश

 

उदयपुर, 22 नवम्बर। मावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों के तहत आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के तहत मंगलवार को महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम हुए। उपखंड कार्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई इसके बाद महिला मार्च (रैली) को उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

महिलाओं ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए  वोट करूंगी तभी तो बढूंगी आदि चुनाव संबंधी नारे लगाए। रैली मुख्य बाजार से होती हुई पुराने बस स्टैंड पहुंची। वहां मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई गई। रैली में मतदान की अपील के पत्रक भी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं आमजन को वितरित किए गए।

इससे पूर्व रंगोली प्रतियोगिता की विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर देवी काठात एवं सुरेश कुमार देशबंधु एवं शैलेंद्र पी खिंची, महादेव साहू, रघुनाथ सिंह राठौड़, जयप्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे