निधि आप के निकट शिविर का सफल आयोजन
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के तत्वाधान में सुखेर स्थित मार्बल एसोसिएशन के भवन में संपन्न हुआ
उदयपुर 27 जून 2023 । निधि आप के निकट शिविर का आयोजन उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के तत्वाधान में सुखेर स्थित मार्बल एसोसिएशन के भवन में संपन्न हुआ। जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े नियोक्ता प्रतिनिधियों कर्मचारियों तथा पेंशनरो की समस्याओं की जन सुनवाई की गई तथा उनका मौके पर निदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी दिनेश देवपुरा ने बताया कि शिविर में 6 पेंशनर, 6 भविष्य निधि सदस्य एवं 5 नियोक्ता प्रतिनिधि उपस्थित हुए। विशेष रूप से वर्ष 2005 में सेवा त्याग चुके कान सिंह चौधरी को संस्थान से वार्ता कर पेंशन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। जिससे वे काफी संतुष्ट हुए।
इस अवसर पर माह जून 23 में जारी किए गए पेंशन भुगतान आदेश की प्रति प्रदान की गई। जिसे पेंशनर काफी उत्साहित हुए। शिविर में उच्च वेतन पर पेंशन हेतु विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान जी एल नागदा सहायक नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर एवं सचिव रमेश जैन मौजूद रहे। पंकज गंगावत ने विभाग की इस पहल का स्वागत किया तथा उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की जिसमें विभाग के द्वारा आमजन के मध्य पहुंच कर समस्याओ का समाधान किया जाता हैं।
शिविर में विभाग की ओर से जिला नोडल अधिकारी दिनेश देवपुरा तथा तथा सहायक नोडल अधिकारी जीएल नागदा द्वारा जन सुनवाई की गई तथा समस्याओं का मौके पर निदान किया गया।