×

पीएफ विभाग का ‘‘निधि आपके निकट शिविर’’ 27 अप्रेल को

शिविर का प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना तथा उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना है

 

उदयपुर 25 अप्रेल, 2023। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विभिन्न जिला स्तर पर ‘‘निधि आपके निकट’’ कार्यक्रम प्रत्येक माह की 27 तारीख को जिला मुख्यालयों/तहसील मुख्यालयों पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जाना रहा है। 

उक्त शिविरों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों/ अंशदाताओं/ पेंशनरों/ नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर का प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना तथा उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना है।

यह जानकारी देते हुऐ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुंदन आलोक ने बताया कि उक्त शिविर में क्षेत्र की संस्थानों के प्रतिनिधियों, पेंशनरों एवं अंशदाता सदस्यों को दावों की ऑनलाईन प्रक्रिया, पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी, नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जनसुनवाई की जायेगी तथा मौके पर उनका निदान किया जायेगा। 

इस हेतु इंद्रसिंह पंवार (उदयपुर) चैम्बर आफ कामर्स रीको इंडस्ट्रीयल एरिया गुडली में, प्रेमचंद देशांतरी (राजसमंद) होटल उत्सव नाथद्वारा राजसमंद, मुकेश डबगर (डूॅंगरपुर) में राजस्थान टैक्सकैम सीमलवाड़ा रोड़, डूॅंगरपुर, भीमराज मीणा (बॉसवाड़ा) में बॉसवाड़ा सिंटेक्स दाहौद रोड़ बॉसवाड़ा, जयप्रकाश पंडया (प्रतापगढ) अभय जिनिंग फैक्ट्री बस स्टैण्ड के पास प्रतापगढ, अनिल जैन (चित्तौड़गढ) नुवोको सीमेंट प्लांट भावलिया चित्तौड़गढ, अंकित शर्मा (भीलवाड़ा) मॉर्डन वूलन मिल्स चित्तौड़ रोड़ भीलवाड़ा हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो शिविर में मौके पर शिकायतों/समस्याओं की जनसुनवाई का पंजीकरण कर उनका समुचित समाधान सुनिश्चित करेंगे। 

आगामी 27 मार्च, 2023 सोमवार को प्रातः 10 बजे से सॉय 5 बजे तक निधि आपके निकट शिविर का आयोजन उपरोक्त जिला मुख्यालयों/तहसील मुख्यालय के अकित स्थलों पर किया जा रहा है।अतः संबंधित जिलों से जुड़े नियोक्ता, अंशदाता सदस्य, पेंशनर स्वयं शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या/ शिकायत के सम्बन्ध में अपना आवेदन कर सकते है।