×

पीएफ विभाग का ‘‘निधि आपके निकट शिविर" 29 मई को

शिविर का प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना तथा उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना है
 

उदयपुर 26 मई 2023। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विभिन्न जिला स्तर पर ‘‘निधि आपके निकट’’ कार्यक्रम प्रत्येक माह की 27 तारीख को जिला मुख्यालयों/तहसील मुख्यालयों पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जाना रहा है। 

उक्त शिविरों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों/ अंशदाताओं/ पेंशनरों / नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर का प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना तथा उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना है।

यह जानकारी देते हुऐ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुंदन आलोक ने बताया कि उक्त शिविर  में क्षेत्र की संस्थानों के प्रतिनिधियों, पेंशनरों एवं अंशदाता सदस्यों को दावों की ऑनलाईन प्रक्रिया, पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी, नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जनसुनवाई की जायेगी तथा मौके पर उनके निदान का प्रयास किया जायेगा। 

इस हेतु इंद्रसिंह पंवार (उदयपुर), प्रेमचंद देशांतरी (राजसमंद), मुकेश डबगर (डूॅंगरपुर), भीमराज मीणा (बॉसवाड़ा), जयप्रकाश पंडया, (प्रतापगढ़), अनिल जैन (चित्तौड़गढ़), अंकित शर्मा (भीलवाड़ा) हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो शिविर में मौके पर शिकायतों/ समस्याओं की जनसुनवाई का पंजीकरण कर उनका समुचित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

आगामी 27 मई को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण निधि आपके निकट शिविर का आयोजन इस बार सोमवार यानि 29 मई 2023 को प्रातः 9 बजे से सॉय 5 बजे तक किया जा रहा है।

शिविर स्थल इस प्रकार रहेंगे 

उदयपुर में लिपि डेटा सिस्टम सभागार, मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होगा। राजसमंद में मार्बल गैंगसा एसोसिएशन रीको औद्योगिक क्षेत्र धोइन्दा में, डूंगरपुर में राजस्थान टैक्सकैम, सीमलवाड़ा रोड़ पर, बॉसवाड़ा में दाहोद रोड स्थित बॉसवाड़ा फैब्रिक्स लिमिटेड के सभागार में, प्रतापगढ़ में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय किला परिसर रोड़ में, चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेट वर्क्स के सभागार में जबकि भीलवाड़ा में मेसर्स सोना टैक्सटाईल रीको इंडस्ट्रीयल एरिया पुर रोड़ पर आयोजित होगा।