×

कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 28 को

महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाडी बस स्टेण्ड के पास, चेतक सर्कल उदयपुर पर आयोजित की जायेगी
 

उदयपुर 19 दिसंबर 2023।  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति क्रमांक 3346 दिनांक 03.08.2023 एवं संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 3665 दिनांक 21.08.2023 के तहत जिला उदयपुर में कानिस्टेबल ड्राईवर एवं कानिस्टेबल माउन्टेड पद के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST / PET) का आयोजन दिनांक 28.12.2023 को प्रातः 06.00 बजे से महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाडी बस स्टेण्ड के पास, चेतक सर्कल उदयपुर पर आयोजित की जायेगी।

पात्र समस्त अभ्यर्थी उक्त शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित दिनांक / समय पर अपने साथ विज्ञप्ति क्रमांक 3346 दिनांक 03.08.2023 के बिन्दू संख्या - 11 एवं 14 में उल्लेखित प्रमाण पत्र मय कॉल लेटर (वेब साईड से डाउनलोड किया हुआ) स्वप्रमाणित छायाप्रतियां, घोषणा पत्र, पासपोर्ट साईज के 04 कलर फोटो प्राधिकृत चिकित्सक का शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा कानिस्टेबल ड्राईवर के पद हेतु अभ्यर्थी विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से 01 वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई वैद्य ड्राईविंग लाईसेन्स (LMV / HMV) साथ लेकर आयेंगे। 

शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने सम्बन्धी कॉल लेटर एवं अन्य जानकारी राजस्थान पुलिस की वेब साईट www.police.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है साथ ही विस्तृत विवरण कॉल लेटर पर अंकित है।