कोरोना के चलते प्लेटफार्म टिकट ₹10 से ₹50 पर पहुंचा
अजमेर मंडल के 4 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रूपये का
Mar 18, 2020, 19:37 IST
स्टेशनों पर भीड़ भाड़ को कम करने तथा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर रु 50 किया गया है
उदयपुर 18 मार्च 2020। कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर अजमेर मंडल के 4 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में वृद्धि का कर ₹10 की बजाय ₹50 किया गया है।
कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर अजमेर मंडल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय के तहत मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की स्वीकृति के पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने अजमेर मंडल के चार स्टेशनों अजमेर, उदयपुर, आबू रोड तथा भीलवाड़ा स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में 10 की बजाय 50 रूपये मूल्य की वृद्धि तुरंत प्रभाव से दिनांक 31.03.2020 तक के लिए लागू किये जाने के आदेश जारी किये गए है।
स्टेशनों पर भीड़ भाड़ को कम करने तथा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर रु 50 किया गया है।