मंगलवार देर रात को हुए उदयपुर में 24 पुलिस निरीक्षक के स्थानांतरण
उदयपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से देर रात जारी हुई लिस्ट
इस आदेश के अनुसार मुख्य रूप से उदयपुर के सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह को सूरजपोल थाने से हाथीपोल थाने में स्थानांतरण किया गया है, पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नु को थाना नाई से थाना गोगुंदा स्थानांतरण किया गया है, थानाधिकारी सवीना योगेंद्र कुमार व्यास को सवीना थाने से सुखेर थाने में स्थानांतरण किया गया है, पुलिस निरीक्षक अजय सिंह को थाना मावली से थाना गोवर्धन विलास में स्थानांतरण किया गया है।
थानाधिकारी टीडी लीलाराम को जावर माइंस थानाधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है ,थानाधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित को थाना अंबामाता में स्थानांतरण किया गया है, सूखेर थानाधिकारी संजय शर्मा को सुखेर थाने से अपराध शाखा मैं स्थानांतरण किया गया है, पुलिस निरीक्षक सुबोध जांगिड़ को उदयपुर के घासा थाने से धानमंडी थाने में थाना अधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
थानाधिकारी दर्शन सिंह को प्रताप नगर थाने से हिरणमगरी थाने में थानाधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है, थानाधिकारी धानमंडी, रतन सिंह को धानमंडी थाने से नाई थाना अधिकारी के रूप में स्थानांतरण किया गया है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर को सवीना थानाधिकारी के रूप में स्थानांतरण किया गया है, पुलिस निरीक्षक भरत योगी को भूपालपुरा थाना अधिकारी के रूप में स्थानांतरण किया गया है तो वही हिमांशु सिंह राजावत को प्रतापनगर थाना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।