×

लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने वसूले 89 लाख 42 हज़ार 200 रूपये 

फेस मास्क न पहनने और सोशल दूरी की पालना न करने पर 73117 के खिलाफ की कार्यवाही 

 
 उदयपुर पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की अनुपालना हेतु 89 लाख 42 हज़ार 200 रूपये वसूले।       

उदयपुर 22 नवंबर 2020 । उदयपुर जिला पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत उदयपुर में लॉक डाउन के दौरान आज तक कुल 73,117 लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते कुल 89 लाख 42 हज़ार 200 रूपये चालान के रूप में वसूले। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजानिक स्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने के वाले कुल 13419 लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 26 लाख 83 हज़ार 600 रूपये वसूल किये।  जबकि 1 व्यक्ति के जुर्माना भरने से इंकार करने पर चालान न्यायालय में भेजा गया।  

इसी प्रकार 628 दुकानदारों पर चालान किया गया जो की बिना फेस मास्क पहने ग्राहकों को सामान बेच रहे थे, ऐसे दुकानदारों से 31 हज़ार 400 रूपये वसूले गए।  जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वाले 134 लोगो पर चालान करते हुए 26 हज़ार 800 रूपये वसूले गए।  

लॉक डाउन के दौरान सार्वजानिक स्थान पर शराब पीते हुए पाए जाने पर 20 लोगो पर चालान बनाकर 10 हज़ार रूपये वसूले गए।  वहीँ पान, गुटखा, तम्बाकू विक्रय करते हुए 18 लोगो  चालान करते हुए 18 हज़ार रूपये की वसूली की गई।  

इसी प्रकार लॉक डाउन के दौरान सार्वजानिक स्थान पर न्यूनतम 6 फिट की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 58,898 लोगो पर चालान कर 58 लाख 89 हज़ार 800 रूपये वसूले गए।  यानि कुल मिलाकर उदयपुर पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की अनुपालना हेतु 89 लाख 42 हज़ार 200 रूपये वसूले।