×

अंतिम प्रशिक्षण पश्चात रवाना हुए मतदान दल

विधानसभा उपचुनाव 2021: मतदान कल

 

आदर्श मतदान केन्द्र पर सेल्फी पाइन्ट भी बनाया है।

उदयपुर, 29 अक्टूबर 2021 । विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार शुक्रवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार एवं लॉ कॉलेज के सामने स्थित परिसर में आयोजित मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण पश्चात मतदान दल गंतव्य को रवाना हुए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर ने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देश अनुसार संपूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिकारियों-कार्मिकों को निर्देश दिए। वहीं आयोग की मंशा के अनुरूप वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान की व्यवस्थाएं करने को कहा।  

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ गोविंद सिंह राणावत, प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप सिंह सांगावत, एनएससी के तकनीकी अधिकारी जितेंद्र वर्मा व मजहर हुसैन आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेबकास्टिंग ऑफिसर, वीडियोग्राफर, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित मतदान दल के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर दक्ष प्रशिक्षण महामाया प्रसाद चौबीसा ने मतदान प्रक्रिया, मॉकपोल, ईवीएम-वीवीपैट आदि की प्रक्रिया सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण उपरांत समस्त 310 मतदान दल अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए, शाम तक सभी मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुंच भी चुके थे।
 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वल्लभनगर उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां करते हुए आदर्श मतदान केन्द्र एवं दिव्यांग आदर्श मतदान केन्द्र बनाया है। इन दोनो मतदान केन्द्रों पर विशेष सजावट की गई है तथा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए व्हील चेयर, उन्हे घर से लाने-ले जाने आदि की सुविधाएं भी की गई है। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्र पर सेल्फी पाइन्ट भी बनाया है।