ज़िला स्तरीय डाक सेवा शिविर 31 मई को
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
May 27, 2025, 11:51 IST
उदयपुर 27 मई 2025। आमजन की सुविधा के लिए प्रधान डाक घर उदयपुर में ज़िला स्तरीय डाक सेवा शिविर 31 मई 2025 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, सार्वजनिक भविष्य निधि, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाएं तथा आधार नामांकन एवं सुधार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक नागरिक शिविर के दौरान आवश्यक दस्तावेज यथा पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि साथ लेकर प्रधान डाक घर में संपर्क कर सकते हैं।