डूंगरपुर के इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
डूंगरपुर शहर एवं आसपास के इलाके
Oct 18, 2023, 21:13 IST
डूंगरपुर, 18 अक्टूबर 2023 । 132 केवी जीएसएस डूंगरपुर पर रख-रखाव कार्य होने के कारण कल 19 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक इन क्षेत्रो में बिजली बंद रहेगी।
डूंगरपुर शहर के समस्त क्षेत्र तथा 33/11केवी जीएसएस शंकर घाटी, आंतरी, खेड़ा, वस्सी, दोवड़ा, पुनाली, हथाई, विकासनगर, रामपुर, रोहनवाड़ा, देवल, शिशोद, बोखला, थाना, माडा, वेड, मेवाड़ा एवं राजस्थान सिंटेक्स से जुड़े सभी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बांधित रहेगी।
यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डूंगरपुर के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने दी।