×

राजसमंद में कल इन इलाको में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति 

33 के.वी. कुंवारिया फीडर पर प्रातः 09.00 से दोपहर 2.00 बजे तक

 

राजसमंद 11 जनवरी 2024 । आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 12 जनवरी 2024 को 33 के.वी. कुंवारिया फीडर पर आने वाले 33 के.वी. सब-स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता के सी खटीक ने बताया कि तरसिंगडा, भावा, महासतियों की मादडी, कुंवारिया एंवम् पदमपुरा से सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 से दोपहर 2.00 बजे तक बाधित रहेगी ।