राजसमंद में 28 फरवरी को यहां बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Feb 27, 2024, 14:19 IST
राजसमंद 27 फरवरी 2024। ज़िले में कल दिनांक 28 फ़रवरी 2024 को 132 के.वी. जी.एस.एस. कांकरोली के आवश्यक रखरखाव के कारण 33 के.वी.जी.एस.एस.पर रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता के.सी.खटीक ने बताया कि तरसिंगडा, भावा, महासतियों की मादडी, कुंवारिया, पदमपुरा, मोही, पांडोलाई, राज्यावास, पीपरडा, गारियावास, फरारा से सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9.00 से सांय 5.00 बजे तक बाधित रहेगी ।